News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

होशियारपुर में खिलाड़ियों को दी जाएगी हर संभव सहायता: डा. राजकुमार

होशियारपुर में खिलाड़ियों को दी जाएगी हर संभव सहायता: डा. राजकुमार

यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने अर्शदीप कौर को मैडल जीतने पर किया सम्मानित
होशियारपुर (TTT)। यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर राष्ट्रीय महिला कुश्ती मुकाबलों में होशियारपुर की बेटी अर्शदीप कौर द्वारा सिल्वर मैडल जीतने पर सम्मान समरोह का आयोजन जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस सम्मान समारोह में सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। डा. राजकुमार ने अर्शदीप कौर को राष्ट्रीय महिला कुश्ती मुकाबले सिल्वर मैडल जीतने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर मैडल जीतने पर अर्शदीप के कोच को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि होशियारपुर की उबरते हुए खिलाड़ियों को खेलोंमें आगे बढाने के लिए किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। डा. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि खेलों में होशियारपुर का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को हर प्रकार की संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। डा. राजकुमार ने समाज कल्याण क्षेत्र में यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब द्वारा की जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब खिलाड़ियों को परमोट करने, जरुरतमंद बच्चों को पढ़ाई करवाने तथा सेहत के क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए कार्य कर रही है अन्य संस्थाओँ को भी देश को आगे ले जाने में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने डा. राजकुमार चब्बेवाल का सम्मान समरोह में पहुंचने के धन्यवाद करते हुए कहा कि कौंसिल खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य के साथ-साथ जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने तथा जरूरतमंद लोगों को इलाज मुहया करवाने के लिए पिछले 25 वर्ष से पंजाब में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस लगन व मेहनत से होशियारपुर के खिलाड़ी खेलों में आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं होशियारपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर होशियारपुर का नाम रोशन करेंगे। यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में समूह जिला इकाई की ओर से मुख्य अतिथि सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, मनोज शर्मा, कलभूषण सेठी, नीरज शर्मा, डा. राजकुमार सैनी, मनजिंदर अटवाल, कुलदीप धामी, नरेश कोच, रवनीश घई, दलजीत सिंह, जसवीर सिंह, वियज ठाकुर, दलजीत धिमान, मनी कुमार, जपजीत सिंह आदि उपस्थित थे।