आज ज़िला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में ज़िला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब में बड़े-बड़े दावे करने वाली पंजाब सरकार को किस तरह पंजाब
(TTT)की फिकर है इसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नैशनल हाईवे अथारटी आफ इंडिया (एन.एच.ए.आई.) के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपनी नाराज़गी जताते हुये कहा कि भूमि अधिग्रहण न होने के कारण होशियारपुर-ऊना सहित 3300 करोड़ प्रोजैक्ट रद्ध कर दिये गये हैं। अमृतसर-टांडा हाईवे, लुधियाना-बठिंडा हाईवे, लुधियाना बाईपास जहां 148.67 किलोमीटर हाईवे बनना था बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजाब में 3700 करोड़ के काम के लिये अनावश्यक देरी की जा रहीहै। भूमि अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हो रहा। समय पर भूमि अधिग्रहण न हुआ तो 49,42 करोड़ के प्रोजैक्ट बन्द हो जायेंगे। पंजाब के अधिकारियों ने 100 प्रतिशत भूमि (एन.एच.ए.आई.) को नहीं सौंपी जो 2021 को पंजाब सरकार को दिया गया था। भूमि अधिग्रहण समय पर न होने के कारण ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिये हैं। पंजाब सरकार को पंजाब के विकास की चिंता न होने के कारण प्राजैक्ट बन्द हो रहे हैं। जबकि आबादी बढ़ने से ऐक्सीडैंटों से मौते बढ़ रही हैं लेकिन पंजाब सरकार पंजाब के लोगों की चिंता किये बगैर कोई विकास की ओर ध्यान नहीं दे रही जोकि बहुत ज़रूरी है। भूमि अधिग्रहण जल्द से जल्द करके (एन.एच.ए.आई.) को सौंपा जाये। इस अवसर पर संध्या देवी, प्रवीण कुमारी, बलवीर कौर, नीटा, प्रवीण कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित थे।