कल देवशयनी एकादशी, आरंभ होगा चातुर्मास,अब चार माह नहीं होंगे मांगलिक कार्य
(TTT)आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि बुधवार को देवशयनी एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। देवशयनी एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग और शुक्ल का शुभ योग बन रहा है। देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए पाताल लोक में शयन करेंगे। यह चार महीने चातुर्मास के नाम से जाने जाते है। इन चार महीनों में मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन संस्कार जैसे शुभ कार्य वर्जित रहते हैं। चातुर्मास में भगवान की भक्ति, व्रत, साधना, आराधना और जप-तप करने का विधान है।