हिमाचल प्रदेश में अब बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन ,किन्नौर जिले की चीन सीमा से सटी सामरिक महत्व की कड़छम-सांगला-छितकुल सड़क का करेगा निर्माण
(TTT)हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले की चीन सीमा से सटी सामरिक महत्व की कड़छम-सांगला-छितकुल सड़क का निर्माण अब बीआरओ (बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन) करेगा। पहले इसे लोक निर्माण विभाग ने बनाना था। केंद्र सरकार ने बीआरओ को इसका जिम्मा सौंपा है। सड़क का कार्य जल्द शुरू हो, इसे लेकर केंद्र और हिमाचल सरकार के बीच औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सामरिक दृष्टि से यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण है। सीमा तक असलहा और सेना के जवान इसी मार्ग से होकर जाएंगे। अभी यह सड़क ऊबड़-खाबड़ है।अब सड़क को चौड़ा करने के साथ ही मेटलिंग और टारिंग की जानी है। कड़छम से छितकुल की दूरी 40 किलोमीटर है।