News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

क्या बस्सी गुलाम हुसैन में हो रही अवैद्य माइनिंग की तरफ भी मुख्यमंत्री ध्यान दें ? तीक्ष्ण सूद कहा :

क्या बस्सी गुलाम हुसैन में हो रही अवैद्य माइनिंग की तरफ भी मुख्यमंत्री ध्यान दें ? तीक्ष्ण सूद कहा : सस्ती रेत, अवैद्य माइनिंग खत्म करने तथा राजस्व बड़ाने के आम आदमी पार्टी की सरकार के सभी वायदे खोखले साबित हुए :

होशियारपुर (4 जुलाई ) (TTT)पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा कि नियमों के अनुसार वरसाती मौसम में माइनिंग का काम रोक दिया जाता हैं परंतु बस्सी गुलाम हुसैन गांव से सटे भंगी चो में अवैद्य माइनिंग का काला धंदा 12 महीने चलता रहता हैं । भारी वरसात होने के कारण एक बार फिर गांव वासियों में दहशत फैली हुई है कि माइनिंग के कारण वरसात की बाढ़ पूरे गांव को ना निगल जाए। अवैद्य माइनिंग का धंदा करने वाले बड़ी होशियारी से रात के समय इस काले कारनामे को अंजाम देते हैं तथा अधिकारी आंखे मूंदे बैठे रहते हैं। श्री सूद ने कहा कि अवैद्य माइनिंग पंजाब की राजनीति में बड़ा मुद्दा रहा हैं तथा बहुत से राजनीतिक घराने भी इसका लाभ उठाते रहे हैं। श्रोमणी अकाली दल तथा कांग्रेसी नेताओं पर आम आदमी पार्टी ने अवैद्य माइनिंग के गंभीर दोष लगा कर सत्ता हासल की थी , क्योंकि अवैद्य माइनिंग के कारण ना ही सरकार के पल्ले कुछ पड़ता हैं तथा उपभोगताओं को भी रेत बजरी बहुत महंगी मिलती हैं, जिसका असर कई तरीके से लोगों पर पड़ता हैं। आप सुप्रीमो केजरीवाल ने 40 हजार करोड़ रुपए सालाना अवैद्य माइनिंग रोक कर सरकार के खजाने में डालने की बात की थी तथा मौजूदा सरकार ने उपभोगताओ को 5 रुपए प्रति फूट रेत देने का वायदा किया अगर आज सरकार अपनी इन दोनो बातों पर सफल नहीं टिक सकी तो उस का सीधा अर्थ हैं कि अवैद्य माइनिंग पहले से अधिक हो रही हैं । श्री सूद ने कहा कि अवैद्य माइनिंग का काला धंदा प्रशासन तथा राजनीतिक संरक्षण के बगैर संभव नहीं । उन्होंने कहा कि कया मुख्यमंत्री भगवंत मान इस और ध्यान देंगे यां पिछली सरकारों की तरह ही रेत के धन्दे का खेल चलता रहेगा।