प्रदर्शनों व अंनशनों को छोड़कर आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली की दशा को उबारने पर ध्यान दे : तीक्ष्ण सूद
कहा : केजरीवाल सरकार ने ड्रामेबाजी के अतिरिक्त कुछ नहीं किया :
होशियारपुर ( 29 जून)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि दिल्ली निवासी इस समय आज तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहें हैं। पीने के पानी के बारे केजरीवाल सरकार ने बड़ी-बड़ी डीगें चलाई थी तथा सबसे बढ़िया प्रबंध का दावा किया था। इसी तरह बाढ़ से निपटने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को गुमराह किया गया। परन्तु केजरीवाल की सरकार ने सिवाए दिखावे तथा प्रचार के कुछ भी नहीं किया तथा स्थिति बद से बदतर हो गई। श्री सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल लम्बे समय से तिहाड़ जेल में हैं लेकिन सुख, सुविधाओं तथा पॉवर के मोह में मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ रहें हैं, जिससे स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ कर हाथ से निकल चुकी हैं। अपनी गलती ठीक करने की बजाए पीने के पानी का दोष हरियाणा सरकार पर मढ़ कर अपनी कमी छुपाने की कवापद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जलमंत्री आतिशी के धरने के ड्रामे के रूप में पेश किया। इसी तरह वरसाती मौसम से पहले नालों की सफाई ना करने के कारण दिल्ली वासी बाढ़ के पानी में डूब रहें हैं तथा पूरी दिल्ली झील बनी हुई हैं। श्री सूद ने कहा कि सरकार का काम प्रशासन चलाने का होता ना कि धरने देने का, इसी लिए दिल्लीवासियों की दुर्दशा से निपटने के लिए अंनशन प्रदर्शनों के ड्रामे को छोड़ कर मुख्यमंत्री केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद से अस्तीफा देना चाहिए तथा पीने के पानी तथा बाढ़ की स्थिति को ठीक करने की तरफ ध्यान देना चाहिए।