News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

बी. सी. ए. कोर्स में डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर पुनः पंजाब राज्य में पहले स्थान पर रहा

बी. सी. ए. कोर्स में डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर पुनः पंजाब राज्य में पहले स्थान पर रहा

(प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ की ओर से शैक्षणिक संस्थानों का किया गया सर्वेक्षण) डी. ए. वी. कॉलेज,(TTT) होशियारपुर ने एक बार पुनः देश के श्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में अपना नाम दर्ज़ करवा पंजाब राज्य और होशियारपुर ज़िले का नाम रोशन किया है। संस्था की इस उपलब्धि पर अपार हर्ष प्रकट करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ की ओर से शैक्षणिक संस्थानों के लिए आयोजित इस सर्वेक्षण के लिए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, प्लेसमेंट, शोध कार्य, परीक्षा परिणाम आदि अनेक मापदंड निर्धारित किए गए थे l डी. ए. वी. संस्था ने इन मापदंडों पर खरे उतरते हुए ‌बी. सी. ए. कोर्स में पंजाब राज्य में पहला, बी. ए. में चौथा, बी. एससी. कोर्स में पांचवां और बी. कॉम. में पंजाब राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। इस बेहतरीन उपलब्धि साथ ही संस्था को होशियारपुर ज़िले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में भी पहले स्थान पर शुमार होने का गौरव प्राप्त हुआ है। विस्तृत जानकारी देते हुए प्रिंसीपल सर ने यह भी बताया कि भारत की विभिन्न संस्थाओं ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया था। डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर ज़िले का पहला ऐसा संस्थान बन गया है, जिसने भारत के श्रेष्ठ संस्थाओं की सूची में सातवीं बार अपना नाम दर्ज कराया है। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डॉ॰ अनूप कुमार ने इस उपलब्धि को संस्था के लिए गौरवमयी क्षण मानते हुए इस का श्रेय शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के परिश्रम को दिया। विशेष रूप से उन्होंने आई. क्यू. ए. सी. कोआर्डिनेटर एसोसिएट प्रो. टरेसी कोहली तथा उनकी टीम को बधाई का‌ पात्र माना, जिन्होंने इस कार्य को संपन्न करने में सक्रिय भूमिका निभाई। सचिव श्री डी॰ एल॰ आनंद ने अपने बधाई संदेश में कहा कि जैसे-जैसे संस्था अपनी शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर हो रही है, वैसे- वैसे ही शैक्षणिक, खेल, प्लेसमेंट सांस्कृतिक गतिविधियों आदि में नई बुलंदियों का निरंतर स्पर्श कर रही है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने संस्था के विकास के लिए सभी को इसी प्रकार ही एकजुट होकर कार्य करने की वचनबद्धता प्रकट की।