नाले में बाढ़, अचानक आई तबाही से दस घंटे फंसी गाडिय़ां
(TTT)प्रदेश में मानसून की एंट्री से पहले ही प्रदेश में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है। लाहुल-स्पीति में सोमवार सुबह हुई बारिश के उदयपुर के मडग्रां नाले में बाढ़ आ गई है। बाढ़ के साथ आया मलबा उदयपुर-तांदी सडक़ पर पूरी तरह से बिखर गया। ऐसे में सडक़ के दोनों तरफ दस घंटे तक गाडिय़ों की आवाजाही ठप रही। सूचना मिलते ही बीआरओ ने सडक़ पर मोर्चा संभालते हुए मलबा हटाने का काम शुरू किया।