हिमकेयर पर बड़ा फैसला लेगी राज्य सरकार, ऑडिट में सामने आईं कई बड़ी खामियां
हिमाचल (TTT) में भारत सरकार की आयुष्मान स्कीम से छूट गए लोगों को कैशलेस इलाज देने के लिए बनाई गई हिमकेयर योजना पर राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है। इस योजना में 31 लाख 29 हजार कार्ड हिमाचल में बने हैं और अब तक 364 करोड़ भुगतान बकाया हो गया है। इस बकाया भुगतान के ऑडिट में इस योजना में कई बड़ी खामियां स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं। स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने ही इस बारे में आईजीएमसी में ऑडिट भी करवाया था।