तीक्ष्ण सूद ने बताई जिला योग एसोसिएशन की उपलब्धियां :
जिला योग एसोसिएशन ने शानदार तरीके से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस :
तीक्ष्ण सूद ने बताई जिला योग एसोसिएशन की उपलब्धियां :
होशियारपुर ( 21 जून) आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला योग एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष व राष्ट्रीय योग फेडरेशन के वरिष्ठ अध्यक्ष श्री तीक्ष्ण सूद के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सूद भवन में शानदार तरीके से मनाया गया। इस भव्य आयोजन में 400 के करीब स्कूली विद्यार्थियों तथा शहर के जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया। योग दिवस पर सभी ने योग क्रियाओं में भाग लिया तथा योग गुरुओं श्री ज्ञानानंद, अनीता जसवाल, प्रिया शर्मा तथा कुश शर्मा ने विभिन्न योग क्रियाएं करवाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि भारत में उत्पन्न हुई अति बहुमूल्य योग पद्धति को लोगों तक पहुंचने के लिए जिला योग एसोसिएशन प्रयासरत हैं। हर साल योग दिवस मनाने के अतिरिक्त योग आसनों के मुकाबले भी करवाए जाते हैं। जिसमें सैकड़ों बच्चे भाग लेते हैं। एसोसिएशन के योग गुरु स्कूलों में जा कर भी योग सिखाते हैं , जिससे होशियारपुर में योग को भारी प्रोत्साहन मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि शहर वासियों के सहयोग से जिला योग एसोसिएशन योग को महत्व दे कर पुन: जागृत कर रही हैं। उन्होंने सभी का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर गणमान्य अतिथि प्रोफेसर आशीष सरीन, प्रोफेसर तरसेम महाजन, प्रोफेसर मनोज मल्होत्रा, संजय सूद, सूद सभा के पदाधिकारी , अविनाश सूद सीनियर वाईस प्रेजिडेंट सूद सभा ,डॉ. केशव सूद, विपन सूद, नीरज सूद, कंचन सूद, जिला योग एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारी राम देव यादव, अनिल सूद, संजीव शर्मा, मनजिंदर सिंह स्यान, विवेक सैनी गोल्डी,राजीव महाजन, दीपक गुप्ता, नमिता मल्होत्रा,नीता सूद तथा आनंद वीर सिंह , अजय गुप्ता एडवोकेट,करमवीर सिंह, गुरनाम सिंह, चन्दन बैंस, हर्षित उप्पल ,जोगिन्दर सिंह आदि व स्कूलों के प्रिंसिपल भी उपस्थित थे।