News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

योग हमारे ऋषि मुनियों की कड़ी तपस्या की देन,हमारे स्वास्थ्य के लिए वेहद लाभदायक: सांपला

योग हमारे ऋषि मुनियों की कड़ी तपस्या की देन,हमारे स्वास्थ्य के लिए वेहद लाभदायक: सांपला

-दिन की शुरुआत हमें योग से करनी चाहिए

होशियारपुर 21 जून (बजरंगी पांडेय ): आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एक योग शिवर का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग श्री विजय सांपला के निवास पर किया गया। जिसमे दिव्या ज्योति जागृती संस्थान से स्वामी श्री राजेश्वर जी ने योग और व्यायाम करवाया। श्री विजय सांपला ने योग दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि योग भारत की अमुल्य सांस्कृतिक धरोहर है,जो हमें बिना किसी भेदभाव के लाभ देता है। योग हमारे ऋषि मुनियों की कड़ी तपस्या की देन है। जिसे आगे बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सराहनीय प्रयास किए हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री जी ने भाजपा की सरकार बनते ही 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। जिसकी बदौलत जहां आज भारत के कोने-कोने में योग किया जाता है और योग के प्रति लोगों का लगाव बढ़ा है वही पूरे विश्व में एक बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने योग को अपनाया है। श्री सांपला ने कहा कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए वेहद लाभदायक है। लेकिन इसका लाभ हमें तभी मिलेगा जब हम इसका नियमित अभ्यास करेंगे। इस लिए हमें अपने दिन की शुरुआत योग से करनी चाहिए। उन्होंने आज के योग शिवर में सहयोग करने के लिए दिव्या ज्योति जागृती संस्थान का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री विजय सांपला के इलावा साहिल संपला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा, एडवोकेट डी.एस. बागी, भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सचिव सुरिंदर पाल कौर सैनी, स्नेह सांपला सिल्की, श्रीमती सुदेश सांपला, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम ओहरी, एस.एम. सिद्धू, सूरज शर्मा, राजन शर्मा, विवेक सैनी गोल्ड, प्रोफेसर पूजा वशिष्ठ, गुरमिंदर कौर, राहुल बग्गा, भाजपा जिला सचिव अजय चोपड़ा, मनीष शर्मा गोरा, पवन जी, विनोद जी,राजीव महाजन रिंकू, सुमित ओहरी, सुनन्दन सूद,भावेश शंभू,दीपक गुप्ता आदि ने योग अव्यास किया।