लू से बचा सकता है गिलोय का काढ़ा और रस, मंडी कॉलेज की बॉटनी विशेषज्ञ ने 10 लोगों पर किया प्रयोग
(TTT)प्रचंड गर्मी और लू से बचने के लिए गिलोय का काढ़ा, सीरा, पेस्ट और रस बेहतर उपाय है। यह शरीर के बाहर और अंदर की गर्मी को संतुलित रखने में कारगर है। इस बात को राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी की वनस्पति विज्ञान की प्रो. तारा सेन ने प्रमाणित किया है।