बकरीद को बनाए और भी खास, इन मैसेज से अपनों को भेजें मुबारकबाद
(TTT)इस्लाम धर्म में बकरीद के त्योहार का बेहद खास महत्व है। इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन बकरीद का पर्व अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष आज यानी 17 जून (Bakrid 2024 Date) को बकरीद मनाई जा रही है। इस पर्व को ईद-उल-अजहा को इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस दिन मुसलमान लोग बकरे या भेड़ की कुर्बानी करते हैं। इस खास अवसर पर लोग बकरीद की एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं बकरीद ( Eid-ul-adha 2024 Wishes) के शानदार मैसेज, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों, करीबियों और मित्रों आदि को भेजकर मुबारकबाद दे सकते हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/h0u42EkYJDk?si=fwjz4WEyu2GsUbgU” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>