इस बार मार्केट में कम पहुंचेंगे सेब; पड़ रही सूखे की मार, चिंता में बागबा
(TTT)प्रदेश में सेब की फसल पर सूखे की मार पड़ रही है। ऐसे में सेब में फूल आने और फूल से फल बनने की प्रक्रिया के दौरान 3.15 करोड़ सेब पेटी के उत्पादन का अनुमान था। अप्रैल और मई में सूखे और सामान्य से कम वर्षा के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है। अब सेब उत्पादन 2.40 करोड़ पेटी से कम होने का अनुमान है। बता दें कि एक पेटी में 20 किलोग्राम सेब होता है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZfbGyY1b6rE?si=JSxOs4Ehy03LRol3″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>