पंजाब की गाड़ी पर लाल बत्ती; बोला, मेरा भाई डीएसपी…
(TTT)उच्चतम न्यायालय ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए गाडिय़ों से बत्ती हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन अब भी कुछ लोगों का वीआईपी कल्चर से मोह नहीं छूटा है। ऐसा ही एक मामला गगरेट में देखने को मिला है। यहां अपने निजी वाहन पर बत्ती लगाकर जा रहे पंजाब के एक व्यक्ति को रोकने पर पहले तो उसने खुद को पंजाब पुलिस में डीएसपी बताकर यातायात पुलिस कर्मियों पर रौब झाडऩे का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस कर्मियों ने आई कार्ड दिखाने को कहा, तो उसने अपने भाई को पंजाब पुलिस में डीएसपी बताया। हालांकि कानून को ऊपर रखते हुए यातायात पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ उसके वाहन से बत्ती हटवाई, बल्कि उस वाहन का चालान भी किया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TgIJ-iMLwvo?si=ZmdRb5tsjbOIZJXT” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>