News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

कुलविंदर अब माफी मांग रही है, जहां कंगना को थप्पड़ मारा वहां ड्यूटी नहीं थी: CISF अधिकारी

कुलविंदर अब माफी मांग रही है, जहां कंगना को थप्पड़ मारा वहां ड्यूटी नहीं थी: CISF अधिकारी

(TTT)चंडीगड़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को एक सीआईएसएफ महिला कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस मामले की देश भर में चर्चा है और कुलविंदर कौर को इस हरकत के लिए हिरासत में ले लिया गया था। अब CISF के शीर्ष अधिकारी विनय काजला का कहना है कि कुलविंदर अगला कौर माफी मांग रही है। सीआईएसएफ के डीआईजी नॉर्थ (एयरपोर्ट्स) विनय काजला ने कहा कि मैं घटना के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा। यहां मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और एयरपोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा हुई। फिलहाल मोहाली पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ सेक्शन 323 और 341 में केस दर्ज किया है। ये दोनों ही जमानती धाराएं हैं।विनय काजला ने ट्रिब्यून से बातचीत में माना कि सुरक्षा में चुक हुई है और उसकी जांच शुरू की गई है। काजला ने कहा कि इस मामले की आरोपी कुलविंदर कौर अब माफी मांग रही है। काजला ने कहा कि मैंने खुद कंगना रनौत से दिल्ली में मुलाकात की है। इसके अलावा कंगना रनौत से मैंने घटना को लेकर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान कंगना पूछ रही थीं कि आखिर कुलविंदर कौर कौन है। उसका फैमिली बैकग्राउंड क्या है। उसने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश क्यों की।कुलविंदर कौर को अब तक अरेस्ट नहीं किया गया है। उसके खिलाफ अभी जांच जारी है। औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। डीआईजी ने कहा, ‘यह उसके लिए भावनात्मक मामला था। उसने भावुकता में आकर इस घटना को अंजाम दिया था। अब इस पर खेद जताया है और माफी मांगी है।’ डीआईजी ने कहा कि कुलविंदर के पति भी सीआईएसएफ में ही नौकरीकरते हैं और यहां डॉग स्क्वायड में तैनात हैं। काजला ने कहा कि यह बात सही है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक हुई है। कुलविंदर को फ्रिस्किंग जोन में तैनात किया गया था, लेकिन वह दूसरी जगह पर चली गई थीं।
CISF के डीजी बोले- कुलविंदर जहां गई थी, वहां नहीं होना चाहिए था
उन्होंने कहा, ‘कुलविंदर जिस जगह पहुंच गई थी, वहां उसे नहीं होना चाहिए था। उसे पंजाब पुलिस की एक महिला सिपाही ने बताया था कि कंगना रनौत वहां पहुंच रही हैं। हमारे एयरपोर्ट की रिकॉर्डिंग हैं। जिससे पूरी घटना का पता चलता है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इस केस में जांच दो से तीन दिन में पूरी हो जाएगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर ने अपने भाई से यह भी कहा कि वह सतर्क रहे क्योंकि किसान संगठन इस घटना का लाभ उठा सकते हैं।