जुलाई माह से शुरू होने वाले सेब सीजन के लिए सरकार ने की तैयारी शुरू
(TTT)हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह से शुरू होने वाले सेब सीजन के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। पहली बार वजन और दूरी के आधार पर सेब का मालभाड़ा निर्धारित होगा। प्रदेश के दो लाख बागवान परिवारों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को सेब सीजन की तैयारियों को लेकर सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन लागू करने के बाद सरकार ने वजन और दूरी के आधार पर सेब का मालभाड़ा तय करने का फैसला लिया है।