दिल्ली-लेह रूट पर दौड़ेगी एचआरटीसी बस, बस सेवा आरंभ करेगा केलांग डिपो प्रबंधन
(TTT)देश के सबसे लंबे व अधिक ऊंचाई से गुजरने वाली दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा कुछ दिनों बाद आरंभ होने वाली है। बस मार्ग दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल होने के इंतजार में हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो है। जैसे ही बीआरओ की तरफ मार्ग दोनों तरफ वाहनों की आवजाही के लिए खुलने की सूचना मिलेगी, तो एचआरटीसी केलांग डिपो प्रबंधन बस सेवा आरंभ करेगा। यह मार्ग लगभग करीब नौ माह बंद था, लेकिन अब यातायात के लिए बहाल होने के बाद एचआरटीसी इस रूट पर अपनी बस सेवा आरंभ करेगा। देश के सबसे लंबे रूप में यात्री लेह से दिल्ली 1026 किलोमीटर का सफर मात्र 30 घंटों की समय अवधि में 1740 रुपए में कर सकेंगे।