सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया गया
(TTT) सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में रैड रिबल क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार के सहयोग के साथ ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया गया। इस दिवस के थीम ’’भूमि बहाली मरूस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’’ के आधार पर प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि इस धरती पर वृक्षों का नष्ट होना तथा पानी की कमी होने का मतलब है कि इस धरती पर जो कुछ भी है उन सब का समाप्त हो जाना है। इसलिए हम सभी का फर्ज़ बनता है कि हम इस धरती पर अधिक से अधिक वृक्ष लगायें तथा पानी बचाने के लिए प्रयास करते रहें तथा इसको साफ-सुथरा बनाये रखें।
इस दिवस को मनाते हुये प्रो. विजय कुमार की ओर से विद्यार्थियों तथा लोगों को इस दिवस को मनाने के उद्देश्य सम्बन्धी जानकारी देते हुये अपना फर्ज़ ईमानदारी के साथ निभाने के लिये प्रेरित किया। प्रिंसीपल अनीता सागर जी, प्रो. विजय कुमार ने स्टाफ तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर कॉलेज तथा घरों के इर्द-गिर्द पौधे लगाये, घरों के इर्द-गिर्द की सफाई की, लोगों को पैंफलेट बांटकर जागरूकता फैलाई। विद्यार्थियो को पौधे बांटे गये तांकि वो इनको अपने घरों के आसपास लगा सकें। विद्यार्थियों की ओर से यह कार्य ईमानदारी के साथ किया गया तथा उन्होंने पौधे लगाये। प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को कुदरत की हर दृष्टि से देखभाल करने की शपथ दिलाई तांकि इस धरती पर जो कुछ भी उसका जीवन सुरक्षित रहे। पोस्टरों के माध्यम से भी विषय के अनुसार जागरूकता फैलाई गई। विद्यार्थी साहिल तथा अर्श ने तथा छात्रा खुशबू ने विशेष तौर पर इस समारोह में अपनी विशेष भूमिका निभाई।