NTA ने घोषित किया नीट (यूजी) का परिणाम, ऊना की छात्रा ने हासिल किए 720 में से 690 अंक
(TTT) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पांच मई को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई नीट (यूजी) 2024 की परीक्षा का मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया। तय तिथि के करीब दस रोज पूर्व घोषित किए इस परिणाम के बाद छात्र लगातार एनटीए की वेबसाइट से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड करने में जुटे रहे। राजधानी शिमला में इस परीक्षा के लिए बनाए गए 11 केंद्रों में 4500 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। नीट यूजी-2024 की इस परीक्षा में जिला ऊना की छात्रा अमनदीप कौर ने 720 में से 690 अंक अर्जित किए। वहीं, शिमला के, वेदांत बेक्टा ने 686 अंक अजित कर सिद्धांत शर्मा ने 681 अंकों के साथ परीक्ष पास की, जबकि अक्षांश ने 680 अंकों के साथ नीट यूजी-2024 उत्तीर्ण की है।