News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

हर वोटर अपने वोट के अधिकार का जरुर करे इस्तेमालः कोमल मित्तल

हर वोटर अपने वोट के अधिकार का जरुर करे इस्तेमालः कोमल मित्तल

– डिप्टी कमिश्नर की ओर से वोटरों को वोट डालने का किया आह्वान

– कहा, वोट हमारा अधिकारी भी और जिम्मेदारी भी

– होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र के सभी 1963 पोलिंग बूथों के लिए 7500 के करीब पोलिंग स्टाफ रवाना


होशियारपुर, 31 मई (बजरंगी पांडेय):


लोक सभा चुनाव के लिए 1 जून को होने जा रहे चुनावों के लिए रिर्टनिंग अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने समूह वोटरों को मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट करने के लिए सादर चुनाव आमंत्रण दिया है। एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा सहित जिले के अलग-अलग डिस्पैच सैंटरों से पोलिंग पार्टियों को जरुरी दिशा निर्देश देकर उनका हौंसला बढ़ाते हुए रवाना करने के मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वोट नागरिकों का एक अधिकार भी है और यह एक भी जिम्मेदारी भी है, इस लिए हर वोटर को अपने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी वोट जरुर डालनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोकंत्र का आधार लोग होते हैं जो वोट की ताकत के साथ अपनी सरकार चुनते है। उन्होंने कहा कि 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर वोटर सुबह के समय मतदान करने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पहले 30 वोटरों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सभी चुनाव तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है और सभी 1963 पोलिंग बूथों के लिए 7500 के करीब पोलिंग स्टाफ रवाना हो गया है। उन्होंने कहा कि बूथों पर भी वोटरों के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं और सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट हमारा अधिकार है और हमें इसको जिम्मेदारी समझ कर इस अधिकार का प्रयोग करना है। उन्होंने समूह वोटरों को अपील की कि वे अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल जरुर करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी डर-भय या लालच के मतदान के लिए बूथों पर आएं और देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत दें।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर कुछ जरुरी हिदायतें भी जारी की गई है, जिसका सभी पक्षों को पालन करना चाहिए। यह हिदायतें धारा 144 के अंतर्गत की गई हैं और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के मद्देनजर हम 30 मई शाम 6 बजे से 1 जून को मतदान प्रक्रिया मुकम्मल होने तक या फिर 4 जून को वोटों की गिनती वाले दिन ड्राई डे घोषित है और इस दौरान शराब के ठेके पूरी तरह बंद रहेंगे। पोलिंग बूथ के 200 मीटर के घेरे के अंदर उम्मीदवार या उनके समर्थक नेता कोई भी प्रचार या बैनर नहीं लगा सकेंगे और पार्टियों के बूथ भी केंद्र से कम से कम 200 मीटर दूर ही लगेंगे।

30 मई शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब घर-घर जाकर प्रचार के दौरान भी 5 से ज्यादा व्यक्तियों के एकसाथ चलने पर पाबंदी लगाई गई है। लाउड स्पीकर के प्रयोग की अब मनाही है। किसी भी टी.वी या सिनेमेटोग्राफी माध्यम से प्रचार पर रोक है। ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल पर भी रोक लगाई गई है। इलेक्ट्रानिक मीडिया में कोई राजनीतिक विज्ञापन नहीं दिया जा सकता है और 1 जून के समाचार पत्रों में यदि कोई राजनीतिक छपवाना हो तो उसकी एम.सी.एम.सी से प्री सर्टिफिकेशन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज पर भी चुनाव आयोग की तीखी नजर है और यदि किसी ने भी कोई फेक न्यूज फैलाई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिले के एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने सुरक्षा तैयारियों की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि यदि किसी ने कहीं भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश की तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी व पुलिस ऐसे तत्वों के साथ कड़ाई से निपटेगी। उन्होंने कहा कि अंतराज्यीय सीमाओं सहित हर स्थान पर नाकाबंदी की गई है और लगातार गश्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में 400 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष व बिना किसी डर-बय के चुनाव करवाने के लिए 3000 के करीब पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अर्ध सैनिक बलों की 12 कंपनियां भी तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे पुलिस विभाग की कोशिश है कि चुनाव को निर्विघ्न ढंग से संपन्न किया जा सके।