लोकसभा चुनाव के आखिरी फेस के लिए प्रचार थमा , पीएम मोदी ध्यान लगाने के लिए पहुंचे कन्याकुमारी
(बजरंगी पांडेय ):लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को खत्म हो गया, आगामी 1 जून को सातवें फेस में मतदान होना है। चुनाव का शोर थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे जहां वह शाम से लेकर 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में यूपी के वाराणसी सीट पर भी मतदान होगा ।यहां से पीएम मोदी लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में है और जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे।
पीएम मोदी ध्यान लगाने पहुंचे कन्याकुमारी
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान लगाने के लिए गुरुवार शाम को कन्याकुमारी पहुंच गए मोदी निकटवर्ती तिरुवंतपुरम से यहां पहुंचे और उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा किया तथा बाद में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचने की तैयारी शुरू हो गई जहां उन्होंने ध्यान लगाना है।
2019 में केदारनाथ गुफा में लगाया था ध्यान
प्रधानमंत्री ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है उनके प्रवास के दौरान 2000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी । लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को 8 राज्यों में 57 सीट पर मतदान होना है उत्तर प्रदेश ,बिहार ,हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ में मतदान होगा इन 57 लोकसभा क्षेत्र में 904 उम्मीदवार मैदान में है।