News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री पहुंचा तापमान; IMD ने जारी किया बयान

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री पहुंचा तापमान; IMD ने जारी किया बयान

(TTT)दिल्ली में इन दिनों गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बुधवार को राजधानी का मुंगेशपुर इलाका सबसे गर्म रहा। यहां 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। जबकि मंगलवार यानी कल मुंगेशपुर में 49.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार (29 मई) को गर्मी व लू का रेड अलर्ट जारी किया था। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मुंगेशपुर मौसम केंद्र में उच्चतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को नजफगढ़ में 48.6 डिग्री सेल्सियस, जफरपुर में 48 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री, नरेसा में 47.9 डिग्री और पीतमपुरा में 48.3 डिग्री सेल्सियस तामपान रहा।
हालांकि बाद में यह जानकारी सामने आई कि मुंगेशपुर केंद्र में मौसम विभाग का सेंसर खराब हो गया था, इस वजह से रीडिंग गलत रिकॉर्ड हुई। दरअसल, बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग का मुंगेशपुर स्टेशन का सेंसर जवाब दे गया। इसकी रीडिंग 52.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गई। देर शाम मौसम विभाग के स्पष्टीकरण के बाद स्थिति साफ हो सकी। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जैनामणि ने बताया कि मुंगेशपुर में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान जो दर्ज किया गया था, वह उनके सेंसर में व तकनीकी खराबी देखी गई है। इसके लिए मौसम विभाग जांच कर रहा है।