अगर डॉक्टर मरीज को प्यार से देखता है तो मरीज मानसिक रूप से आधा स्वस्थ महसूस करने लगता है/डाक्टर विनय गर्ग
*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
संत बाबा कश्मीरा सिंह ट्रस्ट गढ़ा रोड जालंधर द्वारा संचालित एस जी एल अस्पताल जालंधर विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कर रहा है यहां विभिन्न बिमारियों के विशेषज्ञ और मानवता के लिए समर्पित डाक्टर मरीजों के उपचार के लिए सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आज इसी अस्पताल में आंखों की बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. विनय गर्ग को स्टेट अवॉर्डी अध्यापक अवतार लगेरी की ओर से सम्मानित किया गया। डॉ. विनय गर्ग को सम्मानित करते हुए स .लगेरी ने कहा कि जीवन दुखों और खुशियों का मिश्रण है। जब भी किसी व्यक्ति को कोई साधारण या गंभीर बीमारी होती है तो वह अस्पताल पहुंचता है, यहां डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ उसके उपचार के लिए हर संभव प्रयास करते है ता कि बह निरोग होकर अपने घर जा सके स.लगेरी में कहा कि मैं भी अपने मित्र जो किसी बीमारी से पीडत था उसे उपचार के लिए सहायक के रूप में आंखों के विशेषज्ञ डॉ. विनय गर्ग के संपर्क में आया, जो गंभीर नेत्र रोगियों का उपचार बहुत ही ध्यान से करते गई और उनका पूरा स्टाफ मरीज की देखभाल करता है मैं भी यह देखकर प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका। डॉ. विनय से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा, ”अगर डॉक्टर मरीज को प्यार से देखता है तो मरीज मानसिक रूप से आधा स्वस्थ महसूस करने लगता है।” इसी विभाग में डॉ. सुमी कपूर और उनके सभी सहयोगी स्टाफ भी मरीजों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।इस अवसर पर उनके क्लिनिक का पूरा स्टाफ मौजूद था।