News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

समागम में नुक्कड़ नाटक, बुजुर्गों का भांगड़ा, क्विज व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आर्कषण का केंद्र

समागम में नुक्कड़ नाटक, बुजुर्गों का भांगड़ा, क्विज व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आर्कषण का केंद्र

(TTT) होशियारपुर, 26 मई:
लोकसभा चुनाव 2024 की जागरुकता संबंधी डिप्टी क मिश्रर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल के निर्देशों पर फूड स्ट्रीट होशियारपुर में शनिवार शाम को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 1 जून को जिले के योग्य वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करना था। जिला प्रशासन की ओर से करवाए गए राहगीरी प्रोग्राम का शहर वासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, गुरदासपुर से पहुंचे सीनियर सिटीजन्स की ओर से भंगड़ा , चुनाव संबंधी क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। मनोरंजन भरपूर समागम में लोगों को खेल-खेल में मतदान के प्रति जागरुक किया गया। 108 संत नारायण दास जी नेत्रहीन स्कूल बाहोवाल (माहिलपुर) के विद्यार्थियों ने वोट जागरूकता संबंधी गीत से लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर आई.आर.एस अधिकारी व्यय पर्यवेक्षक पवन कुमार खेतान, पुलिस पर्यवेक्षक आई.पी.एस अधिकारी कुशल पाल सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल, एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा
विशेष तौर पर मौजूद हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि लोकसभा चुनाव संबंधी मतदान पूरे जिले में 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस लिए जिले के सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का जरुर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में हमारी वोट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, इस लिए एक-एक वोट कीमती है। उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से जिले में लगातार गतिविधियां करवा कर लोगों को उनके वोटिंग अधिकार के प्रति जागरुक किया गया है और नि:संदेह इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान चुनाव मस्कट शेरा के अलावा मिक्की माउस, ग्रीन चुनाव संबंधी निःशुल्क पौधों का स्टाल, पक्षियों को पानी पिलाने के लिए निःशुल्क बांटे जा रहे मिट्टी के सकोरे व वोटर जागरूकता सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहे।
इस मौके पर डीएसपी अमरनाथ, ज़िला विकास फैलो जोया सिद्दिकी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, सचिव रेडक्रास सोसायटी मंगेश सूद, प्रिसिंपल राकेश कुमार, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा, एक्सीयन कुलदीप सिंह, सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्यूनिकेशन रजनीश गुलियानी व नीरज धीमान, आदित्य राणा, जतिंदर सिंह, संदीप सूद, डॉ. अरमनदीप सिंह, प्रवीण शर्मा भी मौजूद थे।