जमानत मिलने के बाद पहली बार पंजाब पहुंचे केजरीवाल, अमृतसर में रोड शो दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और अच्छी शिक्षा दी… इसीलिए मुझे जेल में डालाः केजरीवाल
(TTT)मैं जेल से निकल कर सीधा आप लोगों के बीच आया हूं। झूठा केस डाल कर जेल में भेज दिया गया था। जेल में मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलने आते थे तो उनसे पंजाब का हाल पूछता था। भाजपा ने उनको जेल में डाला क्योंकि उनका कसूर था कि उन्होंने दिल्ली-पंजाब में बिजली फ्री कर दी थी। मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए और सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था करवा दी। ये बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में रखे गए रोड शो के दौरान कही। वे एक्साइज पॉलिसी मामले में जमानत मिलने के बाद पहली बार पंजाब आए हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों के फ्री वलाज-दवाइयों का प्रबंध किया लेकिन उनको तिहाड़ जेल में 15 दिन तक दवाई नहीं दी गई। वह 20 साल से शूगर के मरीज हैं और उनको रोज ईडी कोर्ट
है।
इंसुलिन लगते हैं। शेष पेज 4 पर
और भी बहुत कुछ
3 लेयर सिक्योरिटी, 3 हजार पुलिसकर्मी तैनातः अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के रोड शो के दौरान उनके चारों तरफ 3 लेयर सिक्योरिटी थी। पहली लेयर में स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड, दूसरी में जेड प्लस सिक्योरिटी सीआरपीएफ और तीसरे लेयर में पंजाब पुलिस के सीआईडी के कुल 150 जवान तैनात थे। इसके अलावा कमांडो, सीआरपीएफ और पुलिस के 3 हजार जवान शहर में तैनात किए गए थे। जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, लुधियाना, फिरोजपुर से 1 हजार पुलिसकर्मी बुलाए गए थे।