News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

तीक्ष्ण सूद ने भाजपा उम्मीदवार के लिए शेरपुर बाहतियां गांव में किया प्रचार

तीक्ष्ण सूद ने भाजपा उम्मीदवार के लिए शेरपुर बाहतियां गांव में किया प्रचार

कहा : लिफाफे देने वालों को छोड़ कर मुफ्त राशन देने वालों को वोट दें।

होशियारपुर 15 मई(बजरंगी पांडे): पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री तीक्ष्ण सूद ने आज भाजपा सांसदीय प्रत्याशी श्रीमती अनीता सोम प्रकाश के पक्ष में शेरपुर बाहतियां गाव में जा कर प्रचार किया। उनके साथ स्टेट कार्यकारिणी के सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विजय पठानिया व राज कुमार भी उपस्थित थे। श्री सूद ने अपने संबोधन में कहा कि केवल भाजपा ही गरीब और जरूरतमंद लोगों की देखरेख करती हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने गरीबों के लिए बहुत सी योजनाए जैसे जनधन खाते, उज्जवला, अवास योजना, स्वच्छता अभियान तथा फ्री राशन आदि चलाई हैं। जिससे करोड़ों लोगों का जीवन स्तर ऊचा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के अंतर्गत मुफ्त अनाज 80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा हैं और आने वाले 5 सालों में भी मुफ्त देने की गरंटी दी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले अकाली – भाजपा सरकार में समय 2 रुपए किलों अनाज दिया जाता था अब अनाज की जगह पंजाब सरकार मोदी सरकार के अनाज को भगवंत मान की फोटों लगे लिफाफों में पैक करके बांट रहे हैं। जिससे गरीबों को देने वाला 640 करोड़ रूपये भगवंत मान की मशहूरी के लिए खर्चा हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के बहुत सारे नीले कार्ड काट कर आप सरकार ने घिनोना काम किया हैं। घर- घर आटा देने की बजाए बहुत सी जगहों पर पैक्ट में कनक ही दी जा रहीं हैं। गरीबों ने कभी भी आटा देने की मांग नहीं की थी , क्योंकि आटा बहुत जल्दी खराब हो जाता हैं। लिफाफे और पिसाई के नाम पर दिल्ली की फर्मों को ठेका दे कर कमाई की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अब फैसला कर लेने चाहिए कि मान की फोटों वाले लिफाफे देने वालों को वोट देना हैं या मुफ्त राशन देने वालों को वोट देना हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार फिर भाजपा की मोदी सरकार बनाने के लिए होशियारपुर से श्रीमती अनीता सोम प्रकाश को वोट दे कर सांसद बनाए तथा 1 जून को ईवीएम पर कमल के फूल का बटन दवाए। इस मौके पर पूर्व सरपंच धनी राम प्रकाश चंद, सरदारा सिंह, लेख राज, राज कुमार, जीत सिंह,इंद्रजीत सिंह, चंद्र प्रकाश, पाल सिंह, बलदेव कौर, तरलोचन कुमार, कोमल रूप, पुनीत आदि भी उपस्थित थे।