News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

अब प्रदेश की पहली प्राकृतिक बड़ी झील श्री रेणुकाजी में आटा, बे्रड, रस, चना या अन्य बाहरी वस्तुओं को डालने पर वैन

अब प्रदेश की पहली प्राकृतिक बड़ी झील श्री रेणुकाजी में आटा, बे्रड, रस, चना या अन्य बाहरी वस्तुओं को डालने पर वैन

( TTT)अब मछलियों को आटा, बे्रड, रस, चना या अन्य बाहरी वस्तुओं को प्रदेश की पहली प्राकृतिक बड़ी झील श्रीरेणुकाजी में डाल नहीं पाएंगे, जो अंतरराष्ट्रीय रामसर साइट वेटलैंड में दर्ज है। यह प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर रामसर साइट वेटलैंड में मछलियों और झील के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रदेश वाइल्ड लाइफ विंग ने किया है। स्थानीय भोजन और प्रसाद विक्रेताओं को बार-बार कहा गया है कि वे लोगों को झील में ब्रेड, रस, चना के पैकेट और अन्य सामान न बेचें।उधर वाइल्ड लाइफ विंग शिमला के डीएफओ शाहनवाज भट्ट ने बताया कि श्रीरेणुकाजी झील अंतरराष्ट्रीय रामसर साइट की प्राकृतिक धरोहर झील है, जो कि वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत आती है। यहां पर नियमों अनुसार ही कार्य संपन्न होते हैं।