कालका से शिमला जाने वाली छह ट्रेनें ढाई घंटे तक लेट होने से यात्री हुए परेशान
( TTT) किसान आन्दोलन के चलते शनिवार को विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कालका से शिमला जाने वाली छह ट्रेनें ढाई घंटे लेट गईं। इससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शनिवार को वीकेंड के दौरान ट्रेनें समय पर नहीं चलने से कई लोगों को गंतव्य तक जाने के लिए टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा। किसान आंदोलन के दौरान बाहरी राज्यों से कालका पहुंचने वाली ट्रेनें भी समय पर नहीं आ रही हैं, जो शिमला आने वाली ट्रेनों पर भी असर डाल रहा है। अंबाला से ट्रेनों का रूट बदलने से ट्रेनें अधिक देर से चलती हैं। इन ट्रेनों के पहुंचने पर शिमला की ट्रेन कालका से रवाना होती है।