News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

प्ले वे मॉडल स्कूल होशियारपुर में नशों के बारे में जानकारी तथा इस के ईलाज के बारे में जानकारी के लिए जागरूकता सैमीनार लगाया गया

प्ले वे मॉडल स्कूल होशियारपुर में नशों के बारे में जानकारी तथा इस के ईलाज के बारे में जानकारी के लिए जागरूकता सैमीनार लगाया गया

नशों को त्याग कर जीवन को अपनायें – प्रशांत आदिया
माननीय डिप्टी कमिशनर-कम-चेयरपर्सन श्रीमति कोमल मित्तल आई.ए.एस. तथा डॉ. हरबंस कौर डिप्टी मैडिकल कमिशनर जी के आदेशानुसार प्रिंसीपल स. अमरजीत सिंह टाटरा जी की अध्यक्षता में नशाखोरी के कारण, नुक्सान तथा इसके ईलाज के बारे में एक जागरूकता सैमीनार करवाया गया। जिसमें सेहत एवं परिवार भलाई विभाग की तरफ से प्रशांत आदिया काऊंसलर तथा तान्या काऊंसलर विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर काऊंसलर प्रशांत आदिया ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक खतरनाक बीमारी है जो हमारे जीवन को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है। हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचाने के साथ-साथ हमें हमारे सपनों को पूरा करने तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने से दूर कर देता है। इस लिए हमें नशे से हमेशा दूर रह कर खेल कूद और पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलवाई गई। इस सैमीनार 400 से अधिक छात्रों और स्टाफ ने भाग लिया।