होशियारपुर में बढ़ती गर्मी का कहर, तापमान 42 डिग्री के पार
होशियारपुर (TTT): बढ़ती गर्मी से होशियारपुर के लोग बेहाल हैं। बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है और आज यह 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। तेज धूप और लू चलने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
बाजारों में सन्नाटा
गर्मी के कारण बाजारों में भी सन्नाटा छा गया है। लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि उनकी बिक्री में भारी गिरावट आई है।
आज जब GBC UPDATE की टीम ने होशियारपुर में मौसम का जायजा लिया तो काफी कुछ देखने को मिला. कई लड़कियां कई लोग अपने चेहरे को और अपने शरीर को दुपट्टे से ढक कर घूमते हुए नजर आए ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिले इसके साथ ही कई लोग पेड़ों के नीचे बैठे हुए नजर आए अगर गहराई से सोचा जाए तो आज जो इतनी गर्मी पड़ रही है आज जो हम गर्मी का प्रकोप सह रहे है इसके पीछे कहीं ना कहीं जिम्मेदार आप और हम भी हैं हम अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काटते रहते हैं पर जब हमें गर्मी लगती है तो हम पेड़ों की छाया ढूंढते हैं ताकि हमें थोड़ी ठंडक मिल सके आज जो गर्मी का इतना प्रकोप पढ़ रहा है क्या आपको नहीं लगता किसके पीछे कहीं ना कहीं हमारी लापरवाही हमारा पेड़ों को बिना मतलब काटना हमारा लालच जिम्मेदार है
यदि आप किसी कार्य के लिए अगर कोई वृक्ष काट भी रहे हैं तो उसके बदले में एक या दो वृक्ष जरुर लगाएं ताकि गर्मी से बेहाल किसी राहगीर को 2 मिनट की ठंडक मिल जाए इसके साथ ही कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नींबू पानी गन्ने के जूस पीते नजर आए आम फलों का राजा है जो कि गर्मियों के मौसम में मिलता है वहीं कुछ लोग आम का लुफ्त उठाते नजर आए आम खरीदते नजर आए
इसके साथ ही हम आपको यह भी बता दे की
मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि इस बार मई में हीटवेव वाले दिनों की संख्या में गर्मी ज्यादा रहने की संभावना है महीने में 8 से 10 दिन तक हीटवेव चल सकती है|
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News