महिला डाक्टर से कुरियर के नाम पर ठगे चार लाख रुपए
(TTT): बद्दी में एक डाक्टर ने कूरियर स्कैम में चार लाख रुपए खो दिए। वास्तव में, व्हाट्सएप पर आई एक कॉल को अटेंड करना महिला को काफी महंगा पड़ा।पुलिस ने शिकायत पर धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे एक व्हाट्सएप कॉल मिला जिसमें एक ठग ने खुद को फेडेक्स कूरियर का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके नाम पर एक पार्सल आया है जिसमें 700 ग्राम पदार्थ, कपड़ा, क्रेडिट कार्ड और दो लैपटॉप हैं। ठगों ने कहा कि इस पार्सल को भेजने के लिए महिला ने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किया था।