News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पूरी समझदारी से करें अपने मत का दानः बिट्टू भाटिया

पूरी समझदारी से करें अपने मत का दानः बिट्टू भाटिया

होशियारपुर मई (बजरंगी पांडेय ): पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, नई सोच संस्था के संस्थापक अश्विनी गैंद, अरोड़ा महासभा के कमलजीत सेतिया, दर्पण गुप्ता, विजय सूद, पंकज गर्ग व अन्यों ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि लोकसभा चुनाव में हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करनी चाहिए। इस मौके पर भाटिया, गैंद, सेतिया व दर्पण ने कहा कि कई लोग इस दिन को छुट्टी का दिन समझकर कहीं घूमते चले जाते हैं तथा इस प्रकार वह अपने इस अधिकार से खुद ही खुद को वंचित कर लेते हैं। जबकि अगर उन्हें घूमने जाना ही है तो वह पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें, उसके बाद ही कोई कार्यक्रम बनाएं। उन्होंने कहा कि जो भी 18 वर्ष से ऊपर का है का हक बनता है कि वह अपनी पसंद का नेता या सरकार चुन सके, जिसके लिए एक-एक मत का महत्व है। उन्होंने कहा कि वोट जिस किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को दे, लेकिन अपने मतदान का प्रयोग पूरी समझदारी एवं सूझबूझ के साथ अवश्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्ग का समाज पर अच्छा प्रभाव होता है, इसलिए उनका दायित्व बनता है कि वह अपने आस-पास के लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देकर उन्हें चुनाव के समय मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर लवली, चरणजीत सैनी, अमन, मनजीत सिंह, शुभम आदि मौजूद थे।