नामांकन के पहले दिन होशियारपुर में एक आजाद उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल किया गया
–
नामांकन 14 मई दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगे: कोमल मित्तल –
1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी
होशियारपुर, 7 मई (बजरंगी पांडेय ):
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन के पहले दिन होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से एक आजाद उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है।यह जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि आज रोहित कुमार पुत्र विजय पाल, गांव एवं डाकघर बैच, तहसील दसूहा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। आज जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में एक लोकसभा सदस्य का चुनाव किया जाना है। आगामी लोकसभा चुनाव, इसलिए उम्मीदवार या उसका कोई भी प्रस्तावक/प्रस्तावक अपना नामांकन पत्र किसी भी कार्य दिवस (छुट्टियों को छोड़कर) 14 मई को दोपहर 3 बजे तक नामांकन केंद्र, जिला प्रशासनिक परिसर, होशियारपुर, कमरा नंबर 107 (डिप्टी) में जमा कर सकते हैं( कमिश्नर कोर्ट रूम) है।उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जमा किये जा सकेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र निर्धारित समय में निर्धारित स्थान पर लिये जायेंगे।उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को सुबह 11 बजे होगी।उन्होंने कहा कि उम्मीदवार या उसके प्रचारक या चुनाव एजेंट, जिसे उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लेने के लिए लिखित रूप से अधिकृत किया गया है, द्वारा उम्मीदवार के नाम वापस लेने की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी होशियारपुर के न्यायालय कक्ष 107 में 17 मई को दोपहर 3 बजे से पहले प्रशासनिक कांप्लेक्स दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 17 मई तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 1 जून (शनिवार) को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा और 4 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा और 6 जून को चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि होशियारपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16 लाख 43 मतदाता हैं, जिनमें 8 लाख 30 हजार 54 पुरुष मतदाता, 7 लाख 69 हजार 946 महिला मतदाता और 43 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 1 जून को मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बहुत अच्छी और गहन व्यवस्था की गई है और उनकी हर सुविधा का ख्याल रखा गया है।उन्होंने बताया कि जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 70 मॉडल मतदान केंद्र (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10) बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि सुबह सबसे पहले मतदान करने पहुंचने वाले 30 मतदाताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा। उन्होंने मतदाताओं से गर्मी को देखते हुए सुबह मतदान करने को प्राथमिकता देने की अपील की।इस अवसर पर सहायक आयुक्त दिव्या पी, डीडीएफ जोया सिद्दीकी, तहसीलदार चुनाव सरबजीत सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, चुनाव कानुगो दीपक कुमार, लखवीर सिंह और हरप्रीत कौर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।