News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी कम जिलाधीश ने ‘स्वीप’ टीम द्वारा तैयार किये गये गीत ‘वोट मैं जरूर पाउणी आ’का वीडियो जारी किया –

जिला निर्वाचन अधिकारी कम जिलाधीश ने ‘स्वीप’ टीम द्वारा तैयार किये गये गीत ‘वोट मैं जरूर पाउणी आ’का वीडियो जारी किया –

कहा, यह गाना मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होगा

-मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने भी गाने को अपने पेज पर अपलोड किया

होशियारपुर, 7 मई (बजरंगी पांडेय ): लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के आगमन पर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चलाता है, ताकि जनता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसी कड़ी के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय होशियारपुर ने लोकसभा चुनाव-2024 में अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता गीत ‘वोट मैं जरूर पाउणी आ’ को आज जिला प्रशासनिक परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी- कम जिलाधीश कोमल मित्तल द्वारा लॉन्च किया गया । इस अवसर पर सहायक कमिश्नर दिव्या पी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली उपस्थिति में जिलाधीश कोमल मित्तल ने बताया कि
कि शिक्षा विभाग में कार्यरत लोकेश शर्मा द्वारा गाए गए इस गीत को शिक्षा विद्वान प्राचार्य डाॅ. डीके शर्मा द्वारा लिखित और सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर थिएटर में अपनी पहचान बनाई है द्वारा कंपोजीशन दी गई है, इस गीत को अशोक चक्र हॉल, मिनी सचिवालय होशियारपुर में जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्रा द्वारा लॉन्च किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस गीत को बनाने का उद्देश्य एक जून को होने वाले चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि गाने में वोट की ताकत दिखाने वाले शब्दों के साथ-साथ ‘मेरी वोट है अमानत देश दी’ जैसे कर्तव्य बताने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और यह देश की प्रगति से जुड़ा है।इसके साथ ही गाने में मतदाता जागरूकता के लिए चल रहे अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस गाने के वीडियो में पंजाबी संस्कृति, गिद्दा, भांगड़ा, मतदान प्रक्रिया, चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुरक्षा, ट्रांसजेंडर मतदाता के अधिकार, चुनाव प्रक्रिया के दौरान विशेष जरूरतों वाले लोगों की मदद करना दिखाया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार चुनाव सरबजीत सिंह, जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) गुरिंदरजीत कौर, डाॅ. संजीव बख्शी, सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्युनिकेशन रजनीश कुमार गुलियानी और नीरज धीमान, चुनावी कानूनगो दीपक कुमार, लखवीर सिंह और हरप्रीत कौर, चुनावी साक्षरता क्लब के जिला प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर, उप जिला शिक्षा अधिकारी (एस) धीरज वशिष्ट, प्रिंसिपल राकेश कुमार, प्रिंसिपल जितिंदर सिंह, प्राचार्य जीतेंद्र कुमार आदि मौजूद थे

बॉक्स :- गाने के गायक लोकेश शर्मा ने कहा कि मुझे शुरू से ही संगीत में काफी रुचि रही है। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं । जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत मेरे मित्रों के सुझाव पर मैंने सोचा कि यह एक बेहतर कार्य होगा। इसी को ध्यान में रखकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने के लिए यह वीडियो सॉन्ग तैयार किया गया है।