News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर की एम.एड. सत्र iii (2022-24) के परिणामों में मनीषा तथा सोनिया ने पंजाब यूनिवर्सिटी में प्राप्त किया प्रथम तथा द्वितीय स्थान

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर की एम.एड. सत्र iii (2022-24) के परिणामों में मनीषा तथा सोनिया ने पंजाब यूनिवर्सिटी में प्राप्त किया प्रथम तथा द्वितीय स्थान

होशियारपुर 7 मई (बजरंगी पांडेय )
:डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद जी (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर की एम.एड. सत्र iii (2022-24) का परिणाम बहुत शानदार रहा I

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किये गए एम.एड. सत्र iii (2022-24) के परिणामों में डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर की छात्राओं मनीषा ने 87.11% अंक प्राप्त करके पंजाब यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में तथा कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सोनिया ने 86.44% अंक प्राप्त करके पंजाब यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में तथा कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया I नंदिता शर्मा ने 81.77% अंकों के साथ कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया I अन्य छात्रों ने भी बढ़िया अंक प्राप्त करके कॉलेज तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया I इस प्रकार कॉलेज की एम.एड. सत्र iii का परिणाम 100% रहा I
छात्रों की इस शानदार प्राप्ति के लिए कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला, कॉलेज के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इस बेहतरीन प्राप्ति के लिए बधाई दी I
प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों तथा स्टाफ सदस्यों को उनकी इस उत्तम प्राप्ति के लिए बधाई दी और साथ ही यह भी कहा कि एम.एड. के स्तर पर यूनिवर्सिटी में टॉप पोसिशन्स पर आना कॉलेज के लिए बहुत ही गर्व की बात है और यह सब अनुभवी अध्यापकों तथा छात्रों की कड़ी मेहनत का फल है जिस के कारण संभव हुए शत-प्रतिशत परिणामों द्वारा ही आज हमारा कॉलेज शैक्षिक व गैर-शैक्षिक दोनों क्षेत्रों में निरंतर विकास कर रहा है और विश्वविद्यालय स्तर पर भी उत्तम स्थान प्राप्त कर रहा है I