News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज में नेत्रदान कैंप का आयोजन

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज में नेत्रदान कैंप का आयोजन
( नेत्रदान का प्रण करने वाले 55 छात्रों को किया सम्मानित )

होशियारपुर 5 अप्रैल (बजरंगी पांडेय ): डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला के नेतृत्व में रोटरी आई बैंक एंड कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी (रजि.) होशियारपुर तथा कॉलेज के सोशल अवेयरनेस क्लब की ओर से नेत्रदान कैंप का आयोजन करवाया गया |
रोटरी आई बैंक के प्रधान एवं प्रसिद्ध समाज सेवी श्री.संजीव अरोड़ा जी ने इस अवसर पर रोटरी क्लब के इतिहास तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा नेत्रहीन मनुष्यों के जीवन में नेत्रदान की महत्ता पर प्रकाश डाला I इस अवसर पर नेत्रदान का प्रण करने वाले एम.एड. तथा बी.एड. के 55 छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ अनूप कुमार ने इस अवसर पर नेत्रदान करने वाले छात्रों तथा अध्यापकों की प्रशंसा की I साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समस्त विश्व में बहुत लोग ऐसे हैं जो कॉर्नियल ब्लाइंडनेस से पीड़ित हैं जिसका समाधान नेत्रदान से ही हो सकता है, इसलिए हमें इसके प्रति जागरूकता फैलाकर किसी नेत्रविहीन व्यक्ति के जीवन में नयी रौशनी लाने का प्रयास करना चाहिए I
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस अवसर पर मुख्य मेहमानों तथा क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया तथा नेत्रदान करने वाले छात्रों का होंसला बढ़ाया I साथ ही उन्होंने कहा कि नेत्रदान करना एक महादान है तथा सभी को नेत्रदान के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी दान करने के लिए प्रेरित किया I
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रोटरी आई बैंक के प्रधान श्री.संजीव अरोड़ा को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया I इस अवसर पर क्लब के जनरल सेक्रेटरी श्री.डी.के.शर्मा ,रिटायर्ड प्रोफेसर सरदार दलजीत सिंह , श्री.विजय अरोड़ा तथा मैडम वीना चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे I प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ मोनिका, डॉ सरबजीत ,मैडम पूनम मेहता तथा मैडम इंदु शर्मा को बधाई दी