विपक्ष पर बरसीं कंगना, कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की बीमारी
(REENA SAHOTA)लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनैतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी बताया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला.
शुक्रवार शाम को कंगना रनौत ने सुंदरनगर बाजार में रोड़ शो किया और अपने लिए वोट मांगने के साथ ही कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर तीखे जुबानी हमले बोले. कंगना ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है और इससे हमारा देश कई दशकों तक ग्रसित रहा. प्रधानमंत्री का जनादेश सरदार पटेल को मिला, लेकिन प्रधानामंत्री जवाहर लाल नेहरू को बना दिया गया.