हिमाचल में नामांकन का दौर सात मई से होगा शुरू
(REENA SAHOTA)सात मई को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणभेरी होगी। लोकसभा और विधानसभा की सभी छह सीटों पर हुए मतदान की सूचना दी जाएगी। इसके बाद राज्य में नामांकन होगा। 17 मई को नामांकन वापसी के बाद क्षेत्र में छूटने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट हर जिला निर्वाचन अधिकारी को राज्य निर्वाचन विभाग से भेजी जानी चाहिए। निर्वाचन विभाग ने चुनाव की अधिसूचना सात मई सुबह 11 बजे कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि आरओ सात मई को सुबह 11 बजे से पूर्व फार्म-1 में चुनाव की सूचना देंगे। रोजाना नामांकन से संबंधित फार्म-3ए को अपडेट करने के लिए और दोपहर 3:15 बजे से पहले निर्वाचन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।