जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Date:

जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

होशियारपुर 26 जनवरी (बजरंगी पांडे):आज जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र, मोहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिस में माननीय डिप्टी मैकिडकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर ने राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराया और पेस्को के सुरक्षा गार्ड मनदीप कुमार ने सलामी दी। इस अवसर पर अरिंदर कुमार, अध्यक्ष अंबिशन एन.जी.ओ. और एडवोकेट सागर बद्धन विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर मैडम डा. हरबंस कौर, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि डा. बी.आर. आंबेडकर जी ने आज ही के दिन देश का संविधान लागू किया था और सभी को समान अधिकार दिए थे। इस अवसर पर अरिंदर कुमार अध्यक्ष ने सभी भर्ती मरीजों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मैनेजर निशा रानी, काउंसलर संदीप कुमारी, काउंसलर प्रशांत आदिया, सुखविंदर सिंह, विनोद जसवाल, रजनी बाला आदि मौजूद थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया और प्रबंधक निशा रानी ने आये हुए अतिथि का धन्यवाद KIYA |


Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related