किसान आंदोलन के चलवे 69 ट्रेनें 19 मई तक रद्द
आंदोलन के चलते किसानों ने शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात बाधित कर रखा है।
(TTT)ऐसे में एक महीने से 104 ट्रेनें प्रतिदिन कई रेलगाड़ियां रद्द व डायवर्ट की जा रही हैं। कई 10 घंटे डायवर्ट तक देरी से चल रही कीं हैं। इससे लंबी दूरी के यात्री काफी परेशान हैं। किसान पीछे हटने को तैयार नहीं और सरकार मान नहीं रही। ऐसे में वीरवार को रेलवे ने 1298 अमृतसर से न्यू दिल्ली, 12460 अमृतसर से हरिद्वार, 12242 अमृतसर से चंडीगढ़ समेत 69 ट्रेनें रद्द और 104 डायवर्ट की हैं। ट्रेनें रद्द होने की वजह से यात्रियों को स्टेशन पर कई-कई
घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।