युवक के पास से 518 ग्राम हैरोइन और कंडा बारामद

Date:

युवक के पास से 518 ग्राम हैरोइन और कंडा बारामद

गढ़शंकर, 9 जुलाई (मुस्कान सिंह) : थाना गढ़शंकर
पुलिस ने एक कार सवार युवक से 518 ग्राम हैरोइन, एक डिजिटल कांटा और एक फोन बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि बदमाशों, नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी मुहिम को उस समय व कामयाबी गई जब वे आदर्श पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी डल्लेवाल को गढ़शंकर-शाहपुर रोड पर रुकने का इशारा किया तो उसने अपनी कार नंबर पी.बी. 07- बीटी-2078 को वापस मोड़ कर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस मुलाजिमों की सहायता से उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर डी.एस.पी. गढ़शंकर परमिंदर सिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई और कार के डैशबोर्ड से 518 ग्राम हैरोइन, एक मोबाइल फोन और एक डिजिटल कांटा बरामद हुआ। इस संबंध में आदर्श पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी डल्लेवाल थाना गढ़शंकर के खिलाफ 21-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ पहले भी थाना गढ़शंकर व पटियाला में नशा तस्करी के केस दर्ज है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान को हर घर तक पहुंचाएगी नशा मुक्ति यात्रा: आशिका जैन

- डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी की अध्यक्षता में सिविल...