रयात-बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट होशियारपुर में शुरु हुई 31वीं स्टेट चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस

Date:

रयात-बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट होशियारपुर में शुरु हुई 31वीं स्टेट चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस
– अलग-अलग जिलों से 138 प्रोजैक्ट किए गए प्रस्तुत, राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाएंगे चुने गए 16 प्रोजैक्ट: डा. के.एस. बाठ


होशियारपुर, 01 फरवरी (बजरंगी पांडे):
31वीं प्रदेश स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस आज रयात-बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट होशियारपुर में शुरु हो गई। इस मौके पर पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालाजी के संयुक्त डायरेक्टर डा. के.एस. बाठ ने बताया कि साइंस एंड टेक्नालाजी विभाग की ओर से चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 1993 से हर वर्ष आयोजित किए जाने वाला इंवेंट है, जिसमें 10 से 17 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थी छोटे रिसर्च प्रोजैक्ट बनाकर जिला व प्रदेश स्तर पर प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ‘अंडरस्टैडिंग इकोसिस्टम फॉर हैल्थ एंड वेल बीइंग’ थीम पर इस वर्ष प्रदेश के सभी 23 जिले के प्रतिभागियों की ओर से 1200 से अधिक प्रोजैक्ट तैयार किए गए हैं, जिनमें से 138 प्रोजैक्ट राज्य स्तर पर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश से 16 प्रोजैक्टों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इवेंट में भाग लेने के लिए भेजे जाएंगे।
इस मौके पर कौंसिल की प्रोजैक्ट साइंटिस्ट मंदाकिनी ठाकुर, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ट, जिला कोआर्डिनेटर अशोक कालिया, कैंपस डायरेक्टर डा.चंद्र मोहन, डा. ज्योतसना, राजेंद्र मैडी, डा. गौरव पराशर, लेक्चरर संदीप सूद, राजीव कुमार, नीरज कंवर आदि भी उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांव थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने एनएमएमएस परीक्षा पास करके चमकाया क्षेत्र का नाम

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा सरकारी मिडिल स्कूल थेंदा चिपड़ा की...

नवनियुक्त शिक्षकों को पदभार ग्रहण करने पर सम्मानित किया गया।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा राजकीय अध्यापक संघ एवं पुरानी पेंशन बहाली...

होशियारपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफ्तार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा श्री संदीप कुमार मलिक आईपीएस पुलिस जिला...

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸੀ.ਏ.ਜੀ. ਦੀ ਕੌਮੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ‘ਚ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕਰ ਇਤਿਹਾਸ ਰਚਿਆ

 ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ 20 ਸਾਲਾ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ...