होशियारपुर में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़ में 3 गैंगस्टर गिरफ्तार: अमृतसर NRI हत्याकांड के आरोपी धर्मशाला में आकर रुके थे

Date:

होशियारपुर में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़ में 3 गैंगस्टर गिरफ्तार: अमृतसर NRI हत्याकांड के आरोपी धर्मशाला में आकर रुके थे

(TTT)पंजाब के होशियारपुर में सोमवार की सुबह अमृतसर और होशियारपुर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पकडे़ गए बदमाशों को अमृतसर पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई है।होशियारपुर के बेहद भीड़भाड़ वाले गौशाला बाजार में गैंगस्टरों के छिपे होने की खबर के बाद पूरे बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एसडी स्कूल के पास 3 गैंगस्टरों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि गौशाला बाजार में स्थित धर्मशाला में अमृतसर के तीन गैंगस्टर छिपे हुए थे।अमृतसर पुलिस इन गैंगस्टरों का पीछा कर रही थी और सूचना मिली थी कि एनआरआई गोलीकांड का संबंध इन्हीं गैंगस्टरों का हाथ है । मिली जानकारी के अनुसार 3 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद पुलिस उन्हें गाड़ियों में भरकर ले गई।होशियारपुर के एसपी सर्वजीत ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की सबसे पुरानी धर्मशाला में गैंगस्टर ठहरे हुए थे। उन्होंने धर्मशाला में अपना आधार कार्ड भी जमा कराया था। आज सुबह अमृतसर पुलिस और होशियारपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों को काबू किया गया है। एसपी सर्वजीत ने बताया कि अमृतसर वाले केस में ही तीनों आरोपी हैं। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।