होशियारपुर लोकसभा में 1963 मतदान केंद्र, वोटिंग के लिए टीम हुई र वाना
9 विधानसभा में कुल 1601826 मतदाता तय करेंगे विजेता
होशियारपुर 31 मई (बजरंगी पांडेय): होशियारपुर लोकसभा के 9 विधानसभा के कुल 1963 बूथ पर मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है और आज सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों की और र वाना होने लगी है। चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदानकर्मियों के कार्य में बाधा डालने वालों पर कारवाई के निर्देश भी पहले ही दिए जा चुके है ।
निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए सभी बूथ पर पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक बल की कंपनिया माैजूद रहेगी।
मतदाता सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान कर सकते हैं। जिलाधीश पहले ही ये स्पष्ट कर चुके है कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
होशियारपुर लोकसभा में 1963 मतदान केंद्र, वोटिंग के लिए टीम हुई र वाना
Date: