News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में 13वीं राष्ट्रीय योग मीट शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में 13वीं राष्ट्रीय योग मीट शुरू

– देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों के 335 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

-राष्ट्रीय मीट, होशियारपुर ज़िले के लिए गौरव की बात : कोमल मित्तल

होशियारपुर, 10 सितंबर (TTT ):

भारत के शिक्षा मंत्रालय के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले 649 जवाहर नवोदय विद्यालयों के देश भर के 335 खिलाड़ियों की 13वीं राष्ट्रीय योग बैठक आज जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में शुरू हुई। उद्घाटन समारोह में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। जे.एन. वी फलाही के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. असिस्टेंट कमिश्नर संतोष शर्मा ने मीट में भाग लेने आए मुख्य अतिथियों, टीम मैनेजरों, अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया।

इस दौरान भारत के आठ नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने नवोदय विद्यालय समिति का ध्वज फहराया। इसके बाद खिलाड़ियों ने खेल को खेल की सच्ची भावना से खेलने की शपथ ली।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजू दुग्गल ने विद्यार्थियों की विशेष उपलब्धियों की रिपोर्ट पढ़ी। जे.एन.वी पोजेवाल ने गिद्धा और जे.एन.वी हमीरपुर ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि कोमल मित्तल ने खेलों के माध्यम से चरित्र निर्माण के बारे में बोलते हुए सभी विद्यार्थियों को इस मीट में भाग लेने के लिए आशीर्वाद दिया और कहा कि यह राष्ट्रीय मीट होशियारपुर जिले के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सहायक आयुक्त डी.डी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के सहायक आयुक्त संतोष शर्मा, अनिता कुमारी, आर. के वर्मा, डी. डी. शर्मा, विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों के प्राचार्य एस. डी। शर्मा, रविंदर कुमार, रविंदर सिंह, निशी गोयल, सुनीता, दिनेश सभरवाल, टीम मैनेजर नरंजन दलाई (भोपाल क्षेत्र), पवन कुमार दुबे (पटना क्षेत्र), सुनील (पुणे क्षेत्र), एस. के तिवारी (चंडीगढ़ क्षेत्र), रतीश (शिलांग क्षेत्र), योगेश कुमार मौर्य (लखनऊ क्षेत्र), गेज सिंह (जयपुर क्षेत्र), पांडु रंगाराव (हैदराबाद क्षेत्र), वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार विभिन्न स्कूलों और नवोदय फलाही से आए थे। स्टाफ सदस्य, सुरजीत लाल सरपंच फलाही, बलजिंदर कौर सरपंच महमोवाल मौजूद थे।