रोज मनाली से जा रहीं 10 एचआरटीसी इलेक्ट्रिक बसें
(TTT)अटल टनल रोहतांग, सिस्सू, कोकसर में बर्फ पिघलने के बाद 13050 फुट ऊंचा रोहतांग दर्रा पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। देशभर में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही कुल्लू-मनाली में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़़ी है। एचआरटीसी ने रोहतांग दर्रा के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी है। बस में सैलानियों को मात्र 600 रुपये में प्रति सीट दी जा रही है। सैलानियों की भीड़ को देखते हुए एचआरटीसी कुल्लू डिपो ने मनाली से एक साथ 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया है। सभी बसें फुल होकर जा रही हैं।