“? किसान संघर्ष: 29 अक्टूबर को होशियारपुर DC कार्यालय पर घेराव का ऐलान, किसानों की एकजुटता के लिए अपील ?”

Date:

“? किसान संघर्ष: 29 अक्टूबर को होशियारपुर DC कार्यालय पर घेराव का ऐलान, किसानों की एकजुटता के लिए अपील ?”

(TTT) हरबंस सिंह संघा, सदस्य संयुकत किसान मोर्चा पंजाब ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एस.के.एम. द्वारा दिनांक 29.10.2024 को 11.00 से 3.00 बजे तक पंजाब के सभी डी.सी. कार्यालयों का घरना दे कर घेराव किया जायेगा। होशियारपुर में भी यह घरना दिया जा रहा है। सभी किसान संगठनों से अपील है कि किसानों की भारी संख्या में शमूलियत को यकीनी बनायें। यह घरना मंडियों में किसानों के कट लगा कर की जा रही लूट तथा डी.ए.पी. खाद ना मिलने के विरोघ में लगाया जा रहा है। किसानो की अगली फसलों की बिजाई में देरी हो रही है। किसानों को तंग करने से देश की आर्थिक दशा पर भी बुरा असर पड़ेगा। यह सब कुछ केन्द्र तथा पंजाब सरकार के बीच में चल रही खीचां-तानी के कारण हो रहा है तथा किसान इन दोनो सरकारों के बीच में पिस रहा है। सभी किसान भाईयों से अपील है कि भारी संख्या में इस घेराव के कार्यक्रम में भाग लें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...