? गांव बस्सी गुलाम हुसैन में लालां वाली बेरी का वार्षिक मेला व भंडारा, भाईचारे का संदेश ?”
(TTT) आज गांव बस्सी गुलाम हुसैन में लालां वाली बेरी का वार्षिक भंडारा गांव वासियों के सहयोग से करवाया गया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान राजन राजू ने बताया कि हर वर्ष लालां वाली बेरी का मेला व भंडारा करवाया जाता है। इस अवसर गांव के नये चुने गये सरपंच सुखजिंदर सिंह काका तथा शहीद भगत सिंह सेना के प्रधान परमिंदर सागर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। प्रबंधक कमेटी द्वारा सरपंच सुखजिंदर सिंह काका को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मेले में विभिन्न कलाकारों ने कव्वालियों तथा नकलें लगा कर अपनी हाज़री लगाई। इस अवसर पर सेना के प्रधान परमिंदर सागर ने बताया कि हमें अपना आपसी भाईचारा बना कर रखना चाहिए। इस अवसर पर लंगर की सेवा भी की गई। इस अवसर पर पाल सैनी, मनमोहन मिन्टू, जतिंदर जंगा, प्रवेश कुमार, मलकीत सिंह, रजिंदर राजू, सन्नी, सोनू , दीपक, संजीव आदि उपस्थित थे।